दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी कामयाब फिल्मों में काम करनेवाली जायरा वसीम को तो आप जानते ही होंगे। जायरा बहत ही कम समय में और बहत ही कम उम्र मे बॉलीवुड में पहचान बनाई थी। सिर्फ 18 साल की जायरा युवाओं के बीच काफी पॉपुलर थी। बता दें बहत ही कम समय में बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली जायरा ने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया हैं।
जायरा वसीम ने अपनी इंस्टाग्राम एकाउंट में एक लंबे पोस्ट लिखकर बॉलीवुड छोड़ने की जानकारी सबको दी हैं। जायरा ने लिखा- ''मैंने पांच साल पहले एक फैसला लिया जिसने मेरी ज़िंदगी पूरी तरह से बदलकर रख दी। मैंने बॉलीवुड में कदम रखा। यहां मुझे बहुत पॉपुलैरिटी मिली, पब्लिक का अटेंशन भी मिला। मुझे यूथ रोल मॉडल के तौर पर देखा गया। हालांकि ये ऐसा कुछ नहीं था जो मैं करना चाहती थी, या बनना चाहती थी। खासकर, मेरे सफल और असफल होने के संबंध में जो बाते हैं वो मैं अब समझने लगी हूं।'' जायरा ने आगे लिखा- ''मैंने आज पांच साल पूरे कर लिए हैं और में ये कंफेस करना चाहती हूं कि मेरी जो पहचान है में उससे खुश नहीं हूं। में अपने काम से खुश नहीं हूं। अब मुझे ऐसा महसूस होने लगा है कि में कोई और बनने के लिए मेहनत कर रही हूं। में भले यहां फिट हो रही हूं लेकिन में यहां की नहीं हूं। ये सब मुझे मेरे ईमान से दूर कर रहा है।"
इससे आगे जायरा ने लिखा- ''मुझे लगता है कि में ईमान से दूर चली गई। मेरे अंदर ये लड़ाई लंबे समय से चल रही थी। अब फैसला लेने में कुरान ने मेरी मदद की है। फिल्मी दुनिया में रहकर धर्म से मेरा नाता टूट रहा था। अल्लाह के रास्ते से में अलग हो रही थी।"
बता दें जायरा वसीम की बॉलीवुड छोड़ने से उनके फैंस और फिल्म प्रेमी काफी आहत हैं। तो कई इससे हैरान भी हैं। क्योंकि बॉलीवुड में पहचान बनाना आसान नहीं होती हैं। कम लोगों को ही बॉलीवुड में कामयाबी मिलती हैं। और कामयाबी हासिल करने के बाद बॉलीवुड छोड़ने से कई लोग जायरा वसीम के इस फैसले से हैरान भी हैं। वैसे बॉलीवुड छोड़ने के बावजूद जायरा जल्द ही 'द स्काय इज़ पिंक' नामक फिल्म में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर मुख्य किरदार में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होनेवाली हैं।
ईशा अंबानी को शादी के तोहफे में ससुर से मिला था 450 करोड़ का 'गुलिटा', जानिए कहा है ये गुलिटा
बता दें जायरा वसीम की बॉलीवुड छोड़ने की फैसले के बाद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर अपनी बयान दिया हैं। उमर अब्दुल्ला ने लिखा है- ''उनकी पसंद पर सवाल उठाने वाले हम कौन हैं? यह उनका जीवन है और उसके साथ वो जैसा चाहती है वैसा कर सकती हैं। में बस उसकी ख़ुशी की कामना करता हूं और आशा करता हूँ कि जो करेंगी, उससे उन्हें खुशी मिले।"जायरा वसीम ने अपनी इंस्टाग्राम एकाउंट में एक लंबे पोस्ट लिखकर बॉलीवुड छोड़ने की जानकारी सबको दी हैं। जायरा ने लिखा- ''मैंने पांच साल पहले एक फैसला लिया जिसने मेरी ज़िंदगी पूरी तरह से बदलकर रख दी। मैंने बॉलीवुड में कदम रखा। यहां मुझे बहुत पॉपुलैरिटी मिली, पब्लिक का अटेंशन भी मिला। मुझे यूथ रोल मॉडल के तौर पर देखा गया। हालांकि ये ऐसा कुछ नहीं था जो मैं करना चाहती थी, या बनना चाहती थी। खासकर, मेरे सफल और असफल होने के संबंध में जो बाते हैं वो मैं अब समझने लगी हूं।'' जायरा ने आगे लिखा- ''मैंने आज पांच साल पूरे कर लिए हैं और में ये कंफेस करना चाहती हूं कि मेरी जो पहचान है में उससे खुश नहीं हूं। में अपने काम से खुश नहीं हूं। अब मुझे ऐसा महसूस होने लगा है कि में कोई और बनने के लिए मेहनत कर रही हूं। में भले यहां फिट हो रही हूं लेकिन में यहां की नहीं हूं। ये सब मुझे मेरे ईमान से दूर कर रहा है।"
इससे आगे जायरा ने लिखा- ''मुझे लगता है कि में ईमान से दूर चली गई। मेरे अंदर ये लड़ाई लंबे समय से चल रही थी। अब फैसला लेने में कुरान ने मेरी मदद की है। फिल्मी दुनिया में रहकर धर्म से मेरा नाता टूट रहा था। अल्लाह के रास्ते से में अलग हो रही थी।"
बता दें जायरा वसीम की बॉलीवुड छोड़ने से उनके फैंस और फिल्म प्रेमी काफी आहत हैं। तो कई इससे हैरान भी हैं। क्योंकि बॉलीवुड में पहचान बनाना आसान नहीं होती हैं। कम लोगों को ही बॉलीवुड में कामयाबी मिलती हैं। और कामयाबी हासिल करने के बाद बॉलीवुड छोड़ने से कई लोग जायरा वसीम के इस फैसले से हैरान भी हैं। वैसे बॉलीवुड छोड़ने के बावजूद जायरा जल्द ही 'द स्काय इज़ पिंक' नामक फिल्म में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर मुख्य किरदार में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होनेवाली हैं।
ईशा अंबानी को शादी के तोहफे में ससुर से मिला था 450 करोड़ का 'गुलिटा', जानिए कहा है ये गुलिटा