हाल ही में ऋतिक की बहन सुनैना ने दावा किया था कि उनके परिवार उनके रिश्ते में रोड़ा बन रहे हैं। साथ ही इससे आगे बढ़कर सुनैना ने दावा किया कि उनके पिता राकेश रोशन उनसे मारपीट भी करी हैं। मारपीट के अलावा बॉयफ्रेंड रुहेल अमीन को आतंकवादी भी बताया हैं। इन सब आरोपों के अलावा सुनैना ने कई बार अलग तरह के आरोप अपने परिवार पर लगाया हैं।
सुनैना ने इससे पहले ट्विटर पर अपने परिवार पर कोई बड़े-बड़े आरोप लगाया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुनैना ने बताया था कि ऋतिक ने उनसे फ्लैट खरीदकर देने का वादा किया था जिसे ऋतिक ने नहीं निभाया। साथ ही ऋतिक ने फ्लैट का किराया देने से भी इंकार कर दिया था। इन सबके अलावा सुनैना ने एक बार ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि -उसे नरक में जीना पड़ रहा हैं। सुनैना ने ऋतिक और कंगना के विवाद पर कंगना का सपोर्ट भी किया था।
बता दें ऋतिक की बहन सुनैना ने इससे पहले दो बार शादी करी हैं। सुनैना की दोनों ही शादी टूट चुकी हैं। वह अभी सिंगल रह रही हैं। सुनैना 1992 को आशिश सोनी से शादी करी थी। आशिश से रिश्ता टूटने के बाद सुनैना ने 2010 को मोहन नागर से शादी करी थी। मोहन नागर से भी उनके तलाक हो चुका हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुनैना अपनी पहली दोनों शादियों में साथी ढूंढने में बहत बड़ी भूल कर चुकी हैं, जिस वजह से इसबार उनका परिवार नहीं चाह रहें है कि सुनैना फिर से गलत चुनाव करें।