कपिल शर्मा अपनी शानदार कॉमेडी के लिए जाने जाती हैं। हर हफ्ते कपिल शर्मा अपनी शो 'द कपिल शर्मा शो' के जरिए पूरे भारतवर्ष के लोगों को हंसाते हुए दिखाई देते हैं। भारत की सबसे पॉपुलर टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' में हर हफ्ते नये नये सेलिब्रिटी को देखा जाता हैं। इस हफ्ते भी कपिल की शो में कई मशहूर सेलिब्रिटी शामिल होनेवाली हैं।
इस हफ्ते कपिल शर्मा की शो में डेली सोप क्वीन एकता कपूर नजर आनेवाली हैं। एकता अपनी आनेवाली हॉरर-कॉमेडी वेब सीरीज 'बू. सबकी फटेगी' को प्रमोट करने कपिल के शो में आनेवाली हैं। ऐसा पहली होगा, जब किसी वेब सीरीज की टीम प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर दिखाई देगी। एकता के अलावा वेब सीरीज के बाकी कलाकार मल्लिका शेरावत और तुषार कपूर भी कपिल के शो में दिखाई देने वाली हैं।
बता दें एकता कपूर की इस हॉरर-कॉमेडी वेब सीरीज में कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी नजर आनेवाली हैं। और इसी वजह से इस हफ्ते की में कृष्णा और कीकू अपने ही शो में गेस्ट बनने वाले हैं। दोनों हॉरर-कॉमेडी वेब सीरीज 'बू. सबकी फटेगी' में अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं।
वैसे गेस्ट होने के बावजूद कपिल हमेशा की तरह कृष्णा और कीकू के साथ दोस्त की तरह मस्ती करते हुए दिखाई देंगे। कपिल अपने शो में इन दोनों का इंटरव्यू लेते हुए भी दिखाई देंगे। इंटरव्यू में कपिल शर्मा दोनों से पूछेंगे कि जब आप लोग इतने बड़े शो का हिस्सा थे, और काम कर रहे थे। ऐसे में आपको शो छोड़कर दूसरी जगह काम करने की क्या जरूरत थी। ये सवाल सवाल करते ही कपिल शर्मा दोनों के पीछे तलवार लेकर भाग पड़ते हैं। इसी तरह शानदार कॉमेडी देखने को मिलती हैं।
इस हफ्ते की शो में हमेशा की तरह कपिल शर्मा, एकता कपूर के साथ भी हंसी मजाक करते हुए दिखाई देंगे। एकता शो में कई खुलासा करते हुए भी दिखाई देंगे। एकता को भूतों से डर लगती है ये बात भी एकता शो में बताने वाली हैं। एकता के अलावा मल्लिका और तुषार भी इस शो का हिस्सा बनने वाले है तो शो में बेहतरीन कॉमेडी के साथ जबरदस्त मस्ती देखने को मिलेगी।
इस हफ्ते कपिल शर्मा की शो में डेली सोप क्वीन एकता कपूर नजर आनेवाली हैं। एकता अपनी आनेवाली हॉरर-कॉमेडी वेब सीरीज 'बू. सबकी फटेगी' को प्रमोट करने कपिल के शो में आनेवाली हैं। ऐसा पहली होगा, जब किसी वेब सीरीज की टीम प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर दिखाई देगी। एकता के अलावा वेब सीरीज के बाकी कलाकार मल्लिका शेरावत और तुषार कपूर भी कपिल के शो में दिखाई देने वाली हैं।
बता दें एकता कपूर की इस हॉरर-कॉमेडी वेब सीरीज में कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी नजर आनेवाली हैं। और इसी वजह से इस हफ्ते की में कृष्णा और कीकू अपने ही शो में गेस्ट बनने वाले हैं। दोनों हॉरर-कॉमेडी वेब सीरीज 'बू. सबकी फटेगी' में अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं।
वैसे गेस्ट होने के बावजूद कपिल हमेशा की तरह कृष्णा और कीकू के साथ दोस्त की तरह मस्ती करते हुए दिखाई देंगे। कपिल अपने शो में इन दोनों का इंटरव्यू लेते हुए भी दिखाई देंगे। इंटरव्यू में कपिल शर्मा दोनों से पूछेंगे कि जब आप लोग इतने बड़े शो का हिस्सा थे, और काम कर रहे थे। ऐसे में आपको शो छोड़कर दूसरी जगह काम करने की क्या जरूरत थी। ये सवाल सवाल करते ही कपिल शर्मा दोनों के पीछे तलवार लेकर भाग पड़ते हैं। इसी तरह शानदार कॉमेडी देखने को मिलती हैं।
इस हफ्ते की शो में हमेशा की तरह कपिल शर्मा, एकता कपूर के साथ भी हंसी मजाक करते हुए दिखाई देंगे। एकता शो में कई खुलासा करते हुए भी दिखाई देंगे। एकता को भूतों से डर लगती है ये बात भी एकता शो में बताने वाली हैं। एकता के अलावा मल्लिका और तुषार भी इस शो का हिस्सा बनने वाले है तो शो में बेहतरीन कॉमेडी के साथ जबरदस्त मस्ती देखने को मिलेगी।